Interesting Facts About Android |

Interesting Facts About Android, हैलो दोस्तो कैसे है में फिर से आप के लिए कुछ नया लेकर आया हु दोस्तो जैसे की आपको पता ही होगा दुनिय के सबसे बड़े मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम ANDROID, कितना बड़ा मर्केट बन चुका है, आज के समय में हर कोई एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करता है पर बहुत से ऐसे लोग भी है जो  की वो Android या Windows यह फिर ios  इनमे से कौन  सा इस्तेमाल करते है तो दोस्तो आज में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाला हु आपको इस को पढ़कर कुछ अच्छा जाने मिले गया और आपको पसंद भी आए गया चलिए जानते है Interesting Facts About Android Phones


1. फैक्ट्स- एन्ड्रॉयड गूगल द्वारा विकसित एक मोबाइल प्रचालन तन्त्र है जो लिनक्स के आधारित काम करता है ।


2. फैक्ट्स- Android कंपनी की स्थापना Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears और Chris White तीनो ने मिलकर अक्टूबर 2003 में की थी।


3. फैक्ट्स- एंड्राइड को गूगल कंपनी ने 23 सितंबर 2008 को प्रारंभिक रूप से रिलीज़ किया था ।


4. फैक्ट्स- एंड्राइड कंपनी की स्थापना के बाद गूगल ने सन 2005 में एंड्राइड कंपनी को 50 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था


5. फैक्ट्स- एप्पल के मुकाबले पूरी दुनिया में एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है


6. फैक्ट्स- एंड्रॉयड सिस्टम मोबाइल तक सीमित नहीं है गूगल ने एंड्राइड सिस्टम को टीवी आदि में भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है


7. फैक्ट्स- एंड्रॉयड के अलग-अलग वर्जन है जो अलग-अलग मोबाइल डिवाइस में उपयोग किए जाते हैं अधिकतर स्मार्ट फोनों में Lollipop, Marshmallow, Nougat वर्जन  इस्तेमाल किए जाते हैं


8. फैक्ट्स- एंड्राइड मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 48 बिलियन से अधिक एंड्राइड एप्लीकेशन जो की बिलकुल फ्री है


9. फैक्ट्स- एन्ड्रॉयड की पहचान बन चुका हरे रंग का एन्ड्रॉयड लोगो की रचना ग्राफ़िक डिज़ाइनर इरीना ब्लोक द्वारा 2007 में  की गई थी


10.फैक्ट्स- गूगल कंपनी 6 से 9 महीने के बीच में एंड्रॉयड के लिए एक न्यू अपडेट लाती है जिसका अलग ही इंटरफेस और काफी कमाल के अपडेट के साथ रिलीज़ किया जाता है ।


11. फैक्ट्स- आईओएस सिस्टम के मुकाबले एंड्राइड की अपडेट वास्तविक उपकरणों तक धीमी गति से पहुंचते हैं।


12. फैक्ट्स- एंड्राइड कंपनी के साथ लगभग 46 से अधिक विभिन्न मोबाइल कम्पनियाँ और  सेमी कण्डक्टर कंपनी जुड़ी है


13. फैक्ट्स- एन्ड्रॉयड सॉफ्टवेयर के पांच भाग या अवयव है जिसके आधार पर पूरा एन्ड्रॉयड प्लेटफार्म कार्य करता है।

Interesting Facts About Android Phones

14. फैक्ट्स- क्या आप जानते है Open Source एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपर्स और हार्डवेयर निर्माताओं को ऑपरेटिंग सिस्टम के कोर सॉफ्टवेयर में बदलाव करने की पूरी छूट देता है । जिस कारण सभी मोबाइल कंपनी अपने हिसाब से रोम(सॉफ्टवेयर) को कस्टमाइज़ कर सकते हैं,और अपने लगा सकते है।


15. फैक्ट्स- एंड्राइड का इंटर कॉलेज स्टाफ यूजर फ्रेंडली है जिसके कारण इसे बच्चे से लेकर बड़े तक इसका उपयोग कर सकते हैं।

 

16. फैक्ट्स- आज पूरी दुनिया में Android 46 से ज्यादा भाषाओ में उपलब्द है ।


१७. फैक्ट्स- जुलाई 2013 के अनुसार, प्ले स्टोर में एंड्रॉइड के लिए 1 लाख से अधिक एप्लिकेशन उपलब्ध था । जुलाई 2013 तक 50 अरब आवेदन स्थापित किए गए हैं।


१८. फैक्ट्स- मई 2017 तक, जीमेल, एंड्रॉइड, क्रोम, गूगल प्ले और मैप्स के लिए प्रति माह एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं।



१९. फैक्ट्स- एंड्रॉइड 10 सबसे नया एंड्राइड वर्जन है और यह दसवीं बड़ी रिलीज़ है और एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का 17 वां वर्जन  है। इसे 3 सितंबर, 2019 को रिलीज़ किया गया था।


२०. फैक्ट्स- Google ने टेलीविज़न के लिए एंड्रॉइड टीवी को कारों के लिए एंड्रॉइड ऑटो और एक विशेष उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस के साथ प्रत्येक विकसित किया है।


तो दोस्त आज हमने जाना Interesting Facts About Android, के बारे मे उमीद करता हु की आपको सब कुछ माने बात दिया हु आप इसको विडिओ के माध्यम से भी जन सकते है आगर आपको कुछ Android, के बारे मे पता है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स मे आपनी बात रख सकते है आगर आपको और भी Facts के बारे मे जाना हो तो आप हमरी वेबसाईट मे जन सकते है,  Interesting Facts About Android Phones,