Bgmi Facts In Hindi
Bgmi Facts In Hindi


Bgmi Facts In Hindi,  Battlegrounds Mobile india हैलो दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आया हु कुछ ऐसे bgmi Facts जिसे आपको जानकर कुछ सीखने l जाने को मिले गया आप bgmi game खेलने के शौकीन है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाइए bgmi game में कुछ ऐसे facts है। जसकी  bgmi भारत में कब लॉन्च हुआ bgmi के Graphics किसने डिजाइन किया वैसे तो pubg ही bgmi है जब से हमरे भारत में चीनी App बन हुए है उसमे pubg का भी नाम आ गया था। उसके बाद यू खेलिजिए की pubg, ही bgmi है। चलिए जानते है.  Bgmi Facts In Hindi, इंस्टासतींग। 

1 BGMI लैन्डिंग 

Bgmi Facts गेम में सबसे अहम है लैंडिंग। अगर आप किसी लोकेशन पर उतरना चाहते हैं तो आपका समय एकदम सटीक होना चाहिए। आपका जो भी टारगेट है उससे आपको 700 से 800 मीटर की दूरी पर ही लैंड करना होता है नही तो आपकी लैंडिंग लेट होगी और आपको Other Enemy मार के चला जाए गया।

उसके बाद आपको टारगेट से करीब 100 मीटर से 120 मीटर तक 231 किलोमीटर प्रति घंटा स ज्यादा टर्मिनल वेलोसिटी से उड़ान भरने की जरूरत होती है। इसे करने के लिए आप डाउन डायरेक्शनल बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    2. मैगजीन्स को सही समय पर रीलोड करें-

    अगर आप मैगजीन्स को जीरो होन से पहले ही आपको रीलोड कर लेना चाहिए। क्योंकि किसी भी लोकेशन पर लैंड करने के बाद सब-मशीन गन्स काफी मददगार साबित होते हैं।

    वहीं, आप किसी भी गन के साथ गेम की शुरुआत क्यों न करें, लेकिन अगर आपका गेम खत्म एक अलग गन के साथ होता है तो यह स्मार्ट मूव कहलाएगा।

    3. चुपके से हमला करें-

    अगर आप किसी दूसरे player पर चुपके से हमला करते हैं तो यह अच्छा होता है। इसके लिए आप डिजाइन में ग्लिचेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दूसरे प्लेयर को मारने में मदद करता है।

    इसके लिए आप जब भी किसी दिवार या बिल्डिंग के पास हों तो झांक कर अंदर जरूर देखें। इससे आपको कमरे या बिल्डिंग के अंदर का नजारा साफ दिखाई देगा और आप दूसर प्लेयर को मार पाएंगे।

    इसके अलावा एक तरीका और भी है कि आप अगर किसी बिल्डिंग में एंट्री कर रहे हैं और दूसरा प्लेयर दरवाजे के पीछे छुपा है तो यह जानने के लिए आप एक मॉली फेक दें। इससे आपको दूसरे प्लेयर की मौजूदगी की जानकारी मिल जाएगी।

    4. हमेशा मूव करते रहे-

    यह गेम खेलते समय कभी भी एक जगह पर खड़े न रहें। ऐसा करना आपका गेम खत्म करा सकता है। एक जगह खड़ा रहना केवल अपने टारगेट को शूट करते समय होना चाहिए।

    इसके अलावा आपको हमेशा मूव करते रहना चाहिए ताकि आप दुश्मन का निशाना बनने से बच सके, PUBG में अपने आपको सुरक्षित रखने का ये सबसे अच्छा तरीका है।

    5. Arcade और War मोड-

    जब आप गेम खेलने की शुरुआत करें तो प्रैक्टिस सेशन्स पर जरूर ध्यान दें। इन सेशन्स को एकदम प्रोफेशनल गेम की तरह ही खेलकर दिखाया जाता है। Arcade और War मोड में प्लेयर को गेम प्ले की स्कील्स डेवलप करने का मौका मिलता है।

    अधिकतर लोग ये गलती करते है और practice sessions को स्किप कर देते है, जिसे उन्हें गेम को समझने में बहुत परेशानी होती है, इसीलिए बेहतर है की गेम स्टार्ट करने से पहले आप प्रैक्टिस जरुर कर लें।

    6 कम भीड़ वाली जगहों पर उतरें-

    यदि आप नए पबजी मोबाइल प्लेयर हैं, तो निसंदेह आपने भी भीड़ वाली जगह पर उतरने की गलती ज़रूर की होगी। नए प्लेयर अकसर यह गलती करते हैं और कुछ ही मिनटों के अंदर उनकी क्रेट बन जाती हैं। उदाहण के लिए, यदि आपने Erangel मैप चुना है। 

    तो मिलेट्री बेस, स्कूल, पोचिंकी और हॉस्पिटल जैसी लोकेशन लूट के लिए सबसे अच्छी मानी जाती हैं और जहां लूट वहां प्लेयर्स की भरमार। सबसे ज़रूरी है कि आप ऐसी लोकेशन से दूर रहें और लंबे समय तक जीवित रहने के लिए मैप के बाहरी इलाकों में उतरें। प्रीज़न, मैंशन, फार्म, ज़रकी, सेवर्नी छोटी लूट के साथ कुछ सुरक्षित लोकेशन हैं। 

    7 दुश्मन की क्रेट लूटने की जल्दी न करें -

    आप में से ज्यादातर ने सुना ही होगा, लालच बुरी बला है। पबजी में भी आपका लालच आपको शत प्रतिशत मरवा सकता है। गेम में कई प्लेयर्स के मरने की एक वजह यह भी होती है कि वे दुश्मन को मारते ही उसकी क्रेट को लूटने का लालच करते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो उम्मीद है कि आप इस गाइड को पढ़ने के बाद ऐसा करना बंद कर देंगे। यदि आप गेम में किसी प्लेयर को मारते हैं तो हमेशा पहले आसपास का माहौल देख लें, क्योंकि मरे हुए प्लेयर के टीम के लोग भी आसपास हो सकते हैं। यहां लालच से बेहतर सतर्कता है।

    8 मैप पर लगातार ध्यान दें-

    नक्शे पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। ऊपरी दाएं कोने पर मैप आइकन टैप करें और इन टिप्स का पालन करें - पहला, सफेद सर्कल के अंदर या उसके आसपास रहें। दूसरा, यदि आप नीले सर्कल से बाहर रहते हैं, तो आपकी हैल्थ तेजी से घटेगी, इसलिए हर हाल में नीले रंग के सर्कल के अंदर ही रहें। तीसरा, मैप में आने वाले लाल सर्कलों के बाहर रहें।  

    या सर्कल के अंदर आने वाले घरों के अंदर रहें, क्योंकि लाल सर्कल वाले एरिया में बम गिरते हैं और यह कभी भी कही भी गिर सकते हैं। चौथा और आखिरी टिप, आप नक्शे पर आस-पास चलने वाली गोलियों और दुश्मन के चलने के निशान देख सकते हैं, तो इनका इस्तेमाल अपने लाभ के लिए करें।

    9 केवल मारने के लिए गोली चलाएं-

    bgmi Mobile में आप गेम को दो तरीके से खेल सकते हैं। या तो आप गेम में लूट और ज्यादा से ज्यादा किल लेने की तलाश में भाग सकते हैं या आप अपने बैग को भर कर एक छत पर या एक बिल्डिंग के अंदर बैठ कर कैंप कर सकते हैं। यदि आपके पास एक ऊंचा और अच्छा पॉइन्ट है और साथ ही एक लंबी दूरी का हथियार है, तो आप कई प्लेयर्स की क्रेट आसानी से बना सकते हैं।  

    लेकिन तब तक गोली न चलाएं जब तक कि आप यह सुनिश्चित नहीं कर लें कि आप सामने वाले प्लेयर को आसानी से मार सकते हैं। क्योंकि गोली चलाते ही आप अपनी खुफिया जगह से समझौता कर देंगे। कहीं ऐसा न हो कि आप जिसे मारना चाहते हैं, वह आपका ही गेम ओवर कर दे।

    10 बाग में क्या क्या रखना चाहिए-

    यदि आपको bgmi Mobile में प्लेयर्स को ढूंढ़ कर अपने किल बढ़ाने का शौक है तो हम आपको अपने बैग में खूब सारे ग्रेनेड और मोलटोव कॉकटेल भरने की सलाह देंगे। स्मोक ग्रेनेड आपको छिपने में मदद करेंगे, जबकि फ्रेग ग्रेनेड और मोलटोव कॉकटेल दुश्मनों को उनकी जगह से बाहर निकालने के काम आएंगे। यदि आपका ग्रेनेड फेंकने का तरीका अच्छा हो तो शायद दुश्मन को बाहर निकलने का मौका भी न मिले।

    11 सही हथियार चुनें-

    यदि आप कैंप और स्नाईप करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका मुख्य हथियार एक शॉटगन है, तो आप सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं। आप गेम में पिस्तौल के अलावा दो बड़ी बंदूकें लेकर चल सकते हैं, इसलिए अपनी प्लानिंग के आधार पर ही बंदूकों को चुनें। उदाहण के लिए M416 असॉल्ट राइफल एक अच्छा चुनाव हो सकता है, क्योंकि इसका फायर रेट बेहद हाई है। 

    और इसमें अटैचमेंट के भी कई ऑप्शन मौजूद हैं। यह मिड-रेंज में प्लेयर्स को मारने के लिए कारगर है। साथ ही यदि आपका निशाना लेने का तरीका अच्छा है तो आप एक स्नाइपर लेकर चल सकते हैं। Kar98, SKS जैसी स्नाइपर राइफल काफी कारगर है, क्योंकि बड़े स्कोप के साथ यह लंबी दूरी के दुश्मन को आसानी से मार सकती है।

    यदि आपको स्नाइपर राइफल नहीं मिल रही है, तो आप एक बड़े स्कोप की तलाश करें और इसे दूसरी असॉल्ट राइफल में फिट कर दें। आप राइफल को ऑटो के बजाय सिंगल फायर मोड पर स्विच कर इसे स्नाइपर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

    12 जितना हो सके गाड़ियो का इस्तेमाल करें-

    असल ज़िंदगी में आपको गाड़ी चलाना आता हो या नहीं, लेकिन पबजी मोबाइल में आप जी भर के गाड़ी चला सकते हैं। पबजी में Erangel जैसे बड़े मैप के लिए गाड़ी का साथ होना काफी फायदेमंद है। यह मैप काफी बड़ा है और कई बार प्लेयर्स सर्कल के अंदर पहुंचने चक्कर में मारे जाते हैं।

    यहां गाड़ी हम आपको तय की गई लोकेशन तक तेज़ी से पहुंचने के लिए कारों या नावों का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। लेकिन याद रहे कि गाड़ियों का शोर अन्य प्लेयर्स को आपके आसपास होने की जानकारी देता है, ऐसे में यदि आप छिप कर खेलना चाहते हैं तो इन से बचें।

    13 टीम के साथियों के साथ रखें संपर्क-

    bgmi Mobile में आपको अकसर ऐसा प्लेयर टकरा जाएगा, जो यह सोचता है कि वह अकेला ही काफी है, उसे किसी और की ज़रूरत नहीं है। दस मिनट बाद वह रो रहा होता है और अपने साथियों से रीवाइव करने की गुज़ारिश कर रहा होता है। ऐसा प्लेयर बनने से बचें। 

    यह एक टीम गेम है, इसलिए अपने साथियों से बात करें और ज़रूरत पड़ने पर उनकी मदद भी करें। ज़रूरत का सामान मिलने पर उन्हें बताएं या यदि आप दुश्मनों को देखते हैं तो उसकी लोकेशन साझा करें। यदि आप मर भी जाते हैं, तो भी अपने साथियों का गेम देखते रहें और कुछ भी ज़रूरी दिखने पर अपने साथियों को बताएं।

    14 वायर वाले इयरफोन का इस्तेमाल करें-

    पबजी मोबाइल में बचे रहने के लिए साउंड बेहद ज़रूरी भूमिका निभाता है। यदि आप वायर्ड हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दुश्मन के आने जाने की दिशा या गोली की आवाज़ की दिशा सटीक तरह से सुनाई देगी। लो-लेटेंसी ब्लूटूथ इयरफोन भी काम करेगा, लेकिन वायर्ड एक बेहतर विकल्प है।

    15 आखिरी सेकंड तक बचे रहने की कोशिश करें-

    यदि आपने खुद को गेम के आखिरी कुछ मिनट तक ज़िदा रखा है, जब सफेद सर्कल बेहद छोटा हो और चंद दुश्मन बचे हो, तो खुद को बधाई देना बनता है। नया प्लेयर होने के नाते यह एक बड़ी उपलब्धि है। आखिरी कुछ समय में बस आपको अपनी बंदूक को रीलोड रखना है और हैल्थ बार को भी पूरी तरह से भर के रखना है।

    एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो सर्कल के अंदर कवर खोजें, जल्दबाज़ी न करें। बेहद छोटे सर्कल की वजह से आपकी ज़रा सी हरकत दुश्मन को आसानी से सुनाई दे सकती है और आपका कवर आसानी से उड़ सकता है। यदि आखिरी सफेद सर्कल एक खुले मैदान में बन रहा हो, तो घास में लेटना और रेंगते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ना सबसे अच्छा है।

    आप बिना हिले चारों तरफ देखने के लिए स्क्रीन पर आने वाले Eye आइकन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब तक आपको यकीन न हो तब तक फायर न करें, क्योंकि इससे आपकी लोकेशन का भंड़ाफोड़ होना पक्का है।

    Bgmi Facts In Hindi
    Bgmi Facts In Hindi


    16 ग्राफिक्स सेटिंग्स को फोन के हिसाब से सेट करें-

    PUBG Mobile को फोन पर पहली बार खोलने पर गेम स्मार्टफोन के हिसाब से ग्राफिक्स सेटिंग को सेट कर देता है, लेकिन कई बार ग्राफिक्स को बदलने से भी गेमप्ले पर अच्छा असर देखने को मिलता है। आजकल आने वाले नए मिड-रेंज स्मार्टफोन भी पबजी मोबाइल को हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स पर चलाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन फिर भी यदि आपको लगता है। 

    कि गेम में कभी-कभी लैग आता है या थोड़ी देर खेलने पर फोन गर्म हो जाता है, तो आप गेम की सेटिंग्स पर ग्राफिक्स को कम कर सकते हैं।

    इसके लिए आप अपने गेम की 'सेटिंग्स' पर जाएं और वहां दायीं ओर दिए 'ग्राफिक्स' पर टैप करें। यहां आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे। यदि आप अच्छे हार्डवेयर वाला मोबाइल फोन और हाई-स्पीड स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन चला रहे हैं।  

    तो आप इन सेटिंग्स को हाई पर कर सकते हैं और यदि आपका फोन थोड़ा पुराना है या बजट स्मार्टफोन है तो आप सेटिंग्स को मिड या लो में कल सकते हैं। कई बार बजट फोन पर ग्राफिक्स को लो और फ्रेम रेट को हाई रखने पर भी गेम खेलने का मज़ा बढ़ जाता है।

    ये सेटिंग्स यूज़र के फोन और इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करती है, इसलिए हम आपको अपने गेम के हिसाब से इन्हें बदल-बदल कर आज़माने की सलाह देंगे।

    17 विज़ुअल की स्टाइल बदलें-

    पजबी मोबाइल की 'सेटिंग्स' के अंदर 'ग्राफिक्स' में आपको कुछ विज़ुअल विकल्प भी दिखाई देंगे। यहां क्लासिक, कलरफुल, रियलेस्टिक या सॉफ्ट विकल्प मौजूद होते हैं। इससे गेम में कलर टोन बदलती है। हालांकि यह केवल गेम को दिखने के मामले में अलग बनाता है,

    लेकिन कुछ प्लेयर्स दावा करते हैं कि कलरफुल मोड उन्हें दुश्मनों को आसानी से स्पॉट करने में मदद करता है। हालांकि यह केवल दावे हैं और हम इनकी पुष्टी नहीं करते है। पबजी मोबाइल में काफी कलरफुल आउटफिट होते हैं। 

    और शायद यही कारण हो सकता है कि प्लेयर्स को कलरफुल मोड में ये आउटफिट और अधिक रंगीन दिखाई देते होंगे, जिससे उन्हें घास में छिपे प्लेयर्स दिख जाते होंगे।

    हालांकि हमारी टीम में इसपर अलग-अलग राय है, अधिकांश लोगों को क्लासिक मोड पसंद आता है। ऐसे में हमारा सुझाव है कि आप इन सभी विकल्पों की खुद से जांच करें और पता लगाएं कि आपके फोन के हिसाब से आपको कौन सा विकल्प अच्छा लग रहा है।

    18 कंट्रोल्स को सेट करें-

    केवल नए प्लेयर्स ही नहीं, बल्कि PUBG Mobile के महारथी भी कई बार कंट्रोल सेटिंग्स की तलाश में रहते हैं। इस गेम में प्लेयर्स के पास अपने कंट्रोल्स को सेट करने के अनगिनत विकल्प होते हैं। गेम में प्लेयर अपने हिसाब से बटनों को स्क्रीन में कहीं भी सेट कर सकता है। 

    ऐसे में कई प्लेयर इंटरनेट पर बेस्ट पबजी कंट्रोल्स सेटिंग्स को ढूंढ़ते रहते हैं। आप अपने कंट्रोल्स को गेम की 'सेटिंग्स' के अंदर दायीं ओर आने वाले 'कंट्रोल्स' विकल्प पर 

    टैप कर बदल सकते हैं। यहां आपको कई पहले से सेट सेटिंग्स मिलेंगी। इन तीन प्रीसेट्स के अंदर भी प्लेयर के पास 3 लेआउट होते हैं। आप यहां तीन तरह की सेटिंग्स को सेव कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से तीन तरह की सेटिंग्स को हर एक लेआउट में सेव कर सकते हैं।

    यदि आप ट्रिगर इस्तेमाल करते हैं तो आप एक लेआउट को ट्रिगर सेटिंग्स के हिसाब से सेट कर सकते हैं और अन्य दो को क्लॉ ग्रिप सेटिंग्स या नॉर्मल सेटिंग्स पर सेट कर सकते हैं। कई प्लेयर्स इन लेआउट को बटन के अलग-अलग साइज़ के हिसाब से सेट कर देते हैं।

    19 गाड़ी के कंट्रोल्स को भी करें सेट-

    प्लेयर की तरह ही आप गाड़ी के कंट्रोल्स को भी सेट कर सकते हैं। गेम में पहले से सेट किए गए तीन विकल्प आते हैं। यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा विकल्प चुनते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि आप कुछ गेम्स इन तीनों सेटिग्स के साथ खेलें और देखें कि आप किस सेटिंग्स के साथ अच्छी तरह से गाड़ी चला पा रहे हैं। इसके लिए आप गेम की 'सेटिंग्स' पर जाएं और चौथे नंबर का टैब 'व्हाइकल' चुनें। 

    20 ऐम असिस्ट ऑन करें-

    यदि आप नए प्लेयर हैं तो यह Aim Assist आपके बड़े काम आएगा। ऐम असिस्ट दुश्मन पर निशाना लगाना आसान कर देता है। इसे ऑन करने से गेम में दुश्मन पर ऐम अपने आप लग जाता है, लेकिन याद रहे कि यह सटीक नहीं होता है।  

    लेकिन यदि आप नए प्लेयर हैं तो आपके लिए ऐम असिस्ट से शुरुआत करना अच्छा होगा, लेकिन हम आपको एक समय के बाद इस विकल्प को बंद करने की सलाह देंगे। 'ऐम असिस्ट' को भी आप गेम की सेटिंग्स के अंदर बेसिक टैब में सबसे ऊपर देख सकते हैं।

    21 पीक एंड फायर ऑन करें-

    यह ऑप्शन गेम में डिफॉल्ट तरीके से ऑफ होता है। आपने गेम में कई प्लेयर्स को बिल्डिंग की खिड़की, दरवाज़ों या पेड़ और पत्थर के पीछे से टेढ़ा होकर झांकते हुए देखा होगा। यह पीक एंड फायर का कमाल होता है। पीक एंड फायर के जरिए आप एक कवर के पीछे से केवल अपने सिर बाहर निकाल कर झांक सकते हैं और दुश्मनों को गोली मार सकते हैं।

     इससे आपका शरीर आढ़ के अंदर छिपा होता है और आपको गोली लगने की संभावना काफी कम होती है। यदि आप इस फीचर पर महारथ हासिल कर लेते हैं तो आप खुद को बचा कर चिकन डिनर की ओर आसानी से पहुंच सकते हैं। Peek & Fire को आप गेम की सेटिंग्स के अंदर दायीं ओर आने वाले 'बेसिक' टैब के अंदर देख सकते हैं।

    इसके अलावा एक विकल्प Peek & Open Scope भी होता है। पीक एंड ओपन स्कोप विकल्प में पीक बटन को दबाते ही स्कोप अपने आप खुल जाता है। हम आपको इस विकल्प को भी सक्षम करने की सलाह देंगे। इस विकल्प को आप पीक एंड फायर के बगल में देख सकते हैं।

    22 ऑटोमेटिक लूट की लिमिट सेट करें-

    पबजी मोबाइल में आपका किरदार लूट को अपने आप उठा लेता है, लेकिन यह लूट की लिमिट आप खुद से भी चुन सकते हैं। गेम में हर एक कैटेगरी के लिए एक लिमिट होती है, जिसमें यह पहले से तय होता है कि आपका किरदार कितनी गोलियां या बारूद आदि उठाएगा। आप इसे खुद से बदल सकते हैं।

    हम आपको सलाह देंगे कि आप गोलियों की संख्या को थोड़ा कम करें और हैल्थ और ग्रेनेड की संख्या को थोड़ा बढ़ाए। आप इसमें बंदूकों के हिसाब से भी ऐमो को सेट कर सकते हैं। इस विकल्प के लिए गेम की 'सेटिग्स' में जाए और दायीं ओर छठा टैब 'Pick Up' खोलें। यहां आप अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं।  

    23 सेंसिटिविटी बदलें-

    नए प्लेयर के हिसाब से गेम में सेंसिटिविटी कम आती है, लेकिन फिर भी इसे बदलने से आपका गेम बेहतर हो सकता है। सेंसिटिविटी का मतलब है कि आपका टच कितना संवेदनशील हो। स्क्रीन पर आपके अंगूठे या उंगली के स्लाइड करने से आपको प्लेयर कितनी तेज़ी से मुड़े या आपकी बंदूक कितनी तेज़ी से निशाना बदले। यदि आप गेम की सेंसिटिविटी को कम करते हैं। 

     तो आपके स्क्रीन पर उंगली या अंगूठा स्लाइड करने से प्लेयर धीरे-धीरे मुड़ता है और यदि आपने बंदूक का स्कोप खोला हो तो आपकी बंदूक धीरे-धीरे हिलती है। यदि आप सेंसिटिविटी को बढ़ा देते हैं तो यही काम तेज़ी से होता है। यदि आप नए प्लेयर हैं तो हम आपको सेंसिटिविटी को 'लो' या 'मीडियम' पर रखने की सलाह देंगे। 

    इससे आप अपने प्लेयर को आसानी से चारों तरफ घुमा सकते हैं और आपके लिए स्कोर खोल कर निशाना लगाना भी आसान होगा। आप अगल अलग स्कोर के लिए अलग सेंसिटिविटी भी सेट कर सकते हैं, लेकिन हम आपको शुरुआत में पहले से सेट 'लो' और 'मीडियम' सेटिंग्स के साथ बने रहने की सलाह देंगे। इस सेटिंग को आप गेम की 'सेटिंग्स' के अंदर पांचवे टैब 'सेंसिटिविटी' पर जाके बदल सकते हैं। 

    24 क्रॉसहेयर का रंग बदलें-

    क्रॉसहेयर आपके गेम में आने वाले बंदूक के ऐम को बोलते हैं, जो '+' की तरह दिखता है। गेम में इसके भी कई रंग विकल्प आते हैं। आप अपने हिसाब से इसका रंग बदल सकते हैं। हम आपको वह रंग लगाने की सलाह देंगे, जिसे आप घास में आराम से देख सके। 

    आप अलग-अलग स्कोप के क्रॉसहेयर पर अलग रंग सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको गेम की सेटिंग्स पर जाना है और दायीं ओर सांतवें टैब 'स्कोप' को चुनना है।

    25 माइक और स्पीकर बंद करें-

    पबजी मोबाइल का हर एक नया प्लेयर अकसर अन्य प्लेयर के चीखने हुए या कभी-कभी आपके अच्छा न खेलने की वजह से बुरा-भला कहते सुनाई देते हैं। ऐसे में नए प्लेयर गुस्से की वजह से अपने गेम पर फोकस नहीं कर पाते हैं। यहां आपको बता दें कि अब bgmi Mobile ने माइक और स्पीकर के लिए कई विकल्प दे दिए हैं। गेम में आप अपने माइक को बंद कर सकते हैं।

     यदि आप अपनी टीम के दूसरे प्लेयर्स से परेशान हैं तो आप स्क्रीन के दायीं ओर आने वाले स्पीकर आइकन के जरिए पूरी टीम की आवाज़ को बंद कर सकते हैं। यदि आप टीम में किसी एक प्लेयर की आवाज़ कम या बंद करना चाहते हैं। 

     तो आपके पास यह विकल्प भी मौजूद है। इसके लिए आपको स्पीकर पर टैप करना होगा और प्लेयर के नाम पर बने वॉल्यूम बार को स्लाइड करना होगा। इससे आप अपने गेम पर बेहतर तरीके से फोकस कर पाएंगे।

    Conlusion 

    हा तो दोस्तों कैसा लगा आज का यह आर्टिकल उमीद करता हु की आपको यह bgmi facts in hindi इन  25 facts आपको पढ़ कर मजा आया होगा कैसे आपको bgmi खेलना है कैसे गुनस का जादा इस्तेमाल करना है.