नमस्कार दोस्तो कैसे आज में आपको बताऊं गया Amazing Facts About Dog In Hindi, दोस्तो जैसे की आपको पता है की कुत्तों बहुत ही बाफादार होते है और आपको तो पता ही होगा की कुत्तों को हर बात समझ में आती है आज में आपको बताने वाला हु की कुत्ते क्यो गाड़ी के पीछे भागते है कुत्ते क्यो रात में भोक्ते रही है और रोते रहते है आज इस आर्टिकल में बताने वाला हु कुत्तों की कितनी प्रगति होती है चलिए जानते है। Interesting Facts About Dogs In Hindi,

कुत्तों के बारे मे रोचक तथ्य 

1- मनुष्यों ने लगभग 30 हज़ार साल पहले कुत्तों को पालतु जानवरों के रूप में अपने साथ रखना शुरू किया था।


2- किसी समय कुत्तों और भेड़ियों के पूर्वज़ एक ही थे। इसी कारण से आज भी दोनों प्रजातियों का DNA 99.9% मिलता है।


3- दुनिया के सबसे बूढ़े कुत्ते Maggie की मौत 30 साल की उम्र में हुई थी। उसका जन्म ऑस्ट्रेलिया में साल 1986 में हुआ था और 14 अप्रैल 2016 को उसकी मौत हो गई थी।


4- कुत्तों के खून 13 प्रकार के होते है जबकि मनुष्यों के खून सिर्फ चार प्रकार (O, A, B, AB) के होते हैं।


5- एक औसत कुत्ता 2 साल के बच्चे जितना बुद्धिमान होता है और उसे 150 शब्द समझने सिखाए जा सकते हैं।


6- अंतरिक्ष में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुतिया थी जिसका नाम लैका (Laika) था। लैका को 3 नवंबर 1957 को सोवियत संघ (रूस) द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया था पर अंतरिक्ष यान में अत्याधिक गर्मी की वजह से उसकी मौत हो गई।


7- कुत्तों की नाक और पंजे ही केवल ऐसा अंग है जिन्हें पसीना आता है।


8- दस साल से ज्यादा की उम्र पार कर जाने वाले 50 प्रतीशत कुत्ते कैंसर की वजह से मरते हैं।


9- कुत्तों के सुंघने की क्षमता मनुष्यों से 10 हज़ार गुणा ज्यादा होती है।


10- हिटलर की नाज़ी सेना ने कुत्तों को बोलने और पढ़ने की ट्रेनिंग देने की कोशिश की, पर असफल रहे।


11- China में हर रोज़ 30 हज़ार कुत्तों को मीट और उनकी छाल के लिए मार दिया जाता है।


12- अगर कुत्ते अपनी पूछ दाईं और (Right Side) हिलाते है तो इसका मतलब है कि वह खुश है, पर यदि वह अपनी पूछ को बाईं और हिलाए तो समझ लेना चाहिए कि वह गुस्से में हैं।


13- कुत्ते भी मनुष्यों की तरह सपने देख सकते हैं। कभी आप एक कुत्ते को सोते देखे। वह अपने पैर इस तरह से हिला रहा होगा जैसे किसी का पीछा कर रहा हो। नीचे एक वीडीयो में कुछ कुत्तों को सपना देखते हुए दिखाया गया है।


14- अगर कुत्ते चॉकलेट खा ले तो उनकी मौत भी हो सकती है।


15- अमेरिकी लोग कुत्ते पालने के सबसे ज्यादा शौकीन है, वहां करीब 7 करोड़ घरों में पालतु कुत्ते हैं।


16- अगर धरती का चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic field) स्थाई हो तो कुत्ते उत्तर – दक्षिण दिशा में खड़े होकर पेशाब करते हैं।


कुत्ते कितने प्रकार के होते है ? 

दोस्तों आप को हरनी होगी की 51 कुत्ते के नाम  आप डेलह सकते है टेबले के मध्ययम से देख सकते है अलग-अलग देशों के कुत्ते की प्रजाति पाई जाती है 

1 Dogs Name 2 3 4
बुलडॉग जर्मन शेपर्द लेबराडोर लैब्राडोर रेटरिएवेर
गोल्डेन रिट्रीवर पूडल साइबेरियन हस्की फ्रेंच बुलडॉग
एरडेल टेरियर पग ग्रेट डेन पोमेरेनियन
अमेरिकन बुलडॉग रोटवेईलर अमेरिकन पिट बुल टेरियर यॉर्कशायर टेरियर
सेंट बर्नार्ड पेम्ब्रोक वेल्श कोर्गी कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल बेल्जियन शेफ़र्ड
अनाटोलियन शेफ़र्ड डॉग डालमेशियन इंग्लिश कॉकर स्पैनियल बॉस्टन टेरियर
बुलमास्टिफ़ पापिल्लोन ब्रसेल्स ग्रिफ़ॉन बॉर्डर टेरियर
अफगान हाउन्ड शीबा इनु शिह त्जू पर्शियन मैस्टिफ
समोयेड मालतीपू जैक रसेल टेरियर अमेरिकन बुली
अकिता इनु बॉक्सर (कुत्ता) डॉबरमैन अफ्फनपिन्स्चर
अमेरिकन एस्किमो डॉग चिहुआहुआ बॉर्डर कॉल्ली ऑस्ट्रेलियन शेफ़र्ड
बिचोन फ़्रैस अमेरिकन स्टाफ़ोर्डशायर टेरियर चाउ चाउ डाशहण्ड
मालटीस बसेंजी बेसेट हाउंड


17- आमिर खान के पास एक कुत्ता है जिसका नाम शाहरुख है। आमिर ने इस पर कहा इस कुत्ते का नाम उन्होंने नहीं रखा है। आमिर के मुताबिक जब उन्होंने नया घर खरीदा तो उस घर के साथ केयरटेकर भी था। उस केयरटेकर के कुत्ते का नाम शाहरूख था। जब आमिर ने इस बारे में उससे पूछा तो उसने कहा कि इस घर में कुछ महीनों पहले शाहरुख एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में आए थे। उसी दिन उसने एक कुत्ता खरीदा और उसका नाम शाहरुख रख दिया।

यह भी पढे :-

मछलियों के बारे मे रोचक तथ्य-

कछुआ के बारे मे रोचक तथ्य-

18- शाहरुख पहले तो इस पर चुप रहे पर बाद में कहा कि मैंने भी अपने कुत्ते का नाम आमिर रखना चाहा पर उनके कुत्ते को आमिर नाम ही मंजूर नहीं।

Amazing Facts About Dog In Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा कुत्तों के बारे मे रोचक तथ्य,(Amazing Facts About Dog In Hindi) उमीद करता हु की आप सभी को पसंद आया होगा दोस्तों ऐसे ही ओर भी रोचक तथ्य जाने के लिए आप हमरी ज्ञानिगयनगुरु मे आके पढ़ सकते है ओर आपको कुछ जाना हो तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट कर के पुच सकते है