interesting facts about alcohol,  नमस्कार दोस्तों आज मे आपको कुछ शराब के बारे मे बताने वाला हु दोस्तों शराब को, दारू, मदिरा, Alcohol, और Ethanol के भी नाम स से जाता है। 

आज के समय मे हर कोई शराब का शवं करने लगा है आज मे आपको इस आर्टिकल के मध्ययम से कुछ रोचक, About Alcohol In Hindi,  तथ्य के बारे मे बात करू गया दोस्तों मे इस आर्टिकल के बढ़ें से Alcohol प्रमोट नहीं कर रह हु बस आपको इसके कुछ तथ्य के बारे मे बताने वाला हु आइए जानते है। 

शराब के बारे में रोचक तथ्य -interesting facts about alcohol 

1. शराब का इतिहास बहुत पुराना है लगभग 12000 सालपहले से लोग शराब पीते आ रहे है. इतिहास पर नजर डालें तो इतिहास में विभिन्न सभ्यताओं में शराब के प्रचलन के संकेत मिलते हैं.


2. ईसाई बाइबिल में शराब का 500 से अधिक बार उल्लेख किया गया है.


3. शराब निगलने के बाद भोजन की तरह पचती नहीं है बल्कि सीधे रक्त वाहिकाओं द्वारा अवशोषित होती है.


4. शराब के नशे का असर शराब पीने के 6 मिनट बाद ही शुरू हो जाता है.


5. मध्य युग में पानी से ज्यादा बीयर का इस्तेमाल किया जाता था.


6. बीयर दुनिया का सबसे पुराना मादक पेय है. वास्तव में, दुनिया का पहला दस्तावेज़ एक प्राचीन सुमेरियन टैबलेट था जिसमें बीयर के लिए एक नुस्खा दर्शाया गया था.


7. शराब का नशा पुरुष और महिला पर अलग-अलग होता है.


8. शराब वास्तव में एक अवसाद है – इसका मतलब है कि यह हमारे मस्तिष्क में वर्तमान गतिविधियों की गति को धीमा कर देता है.


9. शराब की एक बोतल बनाने में 600 से 800 अंगूर लगते हैं.


10. शराब आपको कुछ भी भूलने नहीं देती है, लेकिन अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के बाद आपको कुछ भी नया याद नहीं रहता है.


11. तनाव से राहत प्रदान करना शराब का एक प्रमुख प्रभाव है. यह गाबा (GABA) नामक एक न्यूरोट्रांसमीटर की बढ़ी हुई गतिविधि के कारण होता है.


12. नीली आंखों वाले लोग अधिक नशा सहन कर सकते हैं.


13. तंबाकू, शराब जैसे नशीले पदार्थों से दूर रहकर कैंसर के खतरे को 30% तक कम किया जा सकता है.


14. खाली पेट शराब पीने से सामान्य से अधिक तेजी यानि 3 गुना ज्यादा नशा होता है.


15. भोजन के साथ शराब के सेवन से देर से नशा होता है क्योंकि यह शराब के अवशोषण को कुछ हद तक धीमा कर देता है.


16. कुछ लोग सोचते हैं कि शराब पीने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है, लेकिन वास्तव में यह कम हो जाता है.


17. इंसान को जीने के लिए 13 खनिजों की जरूरत होती है, ये सभी शराब में पाए जाते हैं.

18. जो बच्चे 15 साल की उम्र से पहले शराब का सेवन करते हैं, उनके जीवन भर इसके आदी होने की संभावना अधिक होती है.


19. ऐसा माना जाता है कि प्रोफेशनल शूटिंग करने से पहले थोड़ी शराब पीने से आपका लक्ष्य अधिक सटीक हो जाता है.


20. जब शराब को Straight-sided गिलास में परोसा जाता है तो लोग धीरे-धीरे पीते हैं, लेकिन Curved-sided ग्लास में परोसने पर लोग इसे जल्दी-जल्दी पीते हैं.


21. 31% रॉक स्टार की मौत ड्रग्स या शराब की लत के कारण हुई है.


22. सभी देशों के Top 100 गीतों में से 20 शराब के हैं.


23. असली थर्मामीटर ब्रांडी से भरे होते हैं, पारा (mercury) से नहीं.


24. अल्कोहल का उपयोग एंटीसेप्टिक, एंटीडोट, कीटाणुनाशक और अन्य प्रकार की दवाओं में किया जाता है.


25. शराब के साथ कैफीन का सेवन करने से आपका नशा कम हो जाता है.


26. गर्भवती महिलाओं को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे हर साल 40,000 बच्चे शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग पैदा होते हैं.


27. गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से बच्चे को 428 तरह की बीमारियां हो सकती हैं.


28. शराब का सेवन करने वाली महिलाओं में शराब न पीने वाली महिलाओं की तुलना में स्तन कैंसर होने की संभावना 10% अधिक होती है.


29. दुनिया भर में हर साल शराब की वजह से लगभग 30 लाख मौतें होती हैं. यह कुल मौतों का 5.3% है.


30. शराब के सेवन से पागलपन (Dementia) का खतरा बढ़ जाता है.


31. शराब के अत्यधिक सेवन से हेपेटाइटिस और लीवर सिरोसिस हो जाता है, जो लीवर को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाता है.

32. बिच्छू पर थोड़ी सी भी शराब का छिड़काव करने से वह नशे में पागल हो जाता है और खुद को ही डंक मारकर मर जाता है.


33. अल्कोहल (Alcohol) शब्द का पहली बार इस्तेमाल 1849 में स्वीडिश चिकित्सक मैग्नस हस (Magnus Hus) ने किया था.


34. सिकंदर महान ने एक बार अपने सैनिकों के बीच शराब पीने की प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जब तक यह प्रतियोगिता खत्म हुई तब तक शराब की वजह से 42 लोगों की मौत हो चुकी थी.


35. 19वीं शताब्दी में, हजारों अमेरिकी स्कूलों को सिखाया जाता था कि एक बार शराब का स्वाद लेने से आप अंधे या पागल हो सकते हैं.


36. 1935 में पहली बीयर कैन का आविष्कार किया गया था.


37. “Brewmeister Snake Venom” नामक स्कॉटिश बियर को दुनिया की सबसे Strong beer मानी जाती है, जिसमे 67.5% अल्कोहल होता है.


38. शैंपेन की बोतल का प्रेशर 90 पाउंड प्रति वर्ग इंच होता है, जो वाहनों के टायर के दबाव से 3 गुना अधिक होता है.


39. वोडका (Vodka) को दुनिया की सबसे लोकप्रिय शराब माना जाता है. इसमें अल्कोहल का स्तर 40% होता है.

40. वोडका वास्तव में औषधीय प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जाता था. हालांकि आज इसे मनोरंजन के तौर पर लिया जा रहा है.


41. शुरुआत में व्हिस्की का इस्तेमाल परफ्यूम और एरोमेटिक्स को शुद्ध करने के लिए किया जाता था.


42. शैंपेन की एक सामान्य बोतल में लगभग 5 करोड़ बुलबुले होते हैं, और यह प्रति सेकंड लगभग तीस बुलबुले उत्सर्जित करता है.


43. Amsterdam में सड़कों की सफाई करने वालों को हर दिन 5 बीयर, 10 यूरो और थोड़ा सा तंबाकू वेतन के रूप में दिया जाता है. क्या आप यह काम करना चाहते हैं?


44. 1920 और 1930 के दशक के बीच अमेरिकी सरकार ने शराब पर प्रतिबंध लगा दिया था. उस प्रतिबंध को सुनिश्चित करने के लिए, वहां की सरकार ने शराब में जहर मिला दिया था, जिससे 10,000 से अधिक लोग मारे गए थे.


45. रूस में हर व्यक्ति हर साल 18 लीटर शराब पीता है जो कि हानिकारक मात्रा से दोगुना है.


46. 2013 से पहले, बीयर को रूस में शराब के रूप में नहीं, बल्कि केवल एक शीतल पेय (Cold Drink) के रूप में गिना जाता था.


47. बियर को पानी और चाय के बाद दुनिया में सबसे लोकप्रिय पेय माना जाता है.


48. क्या आप जानते हैं कि एक बार में सबसे ज्यादा बीयर पीने का रिकॉर्ड आंद्रे द जाइंट (Andre the Giant) के नाम है, जिन्होंने एक बार में 156 बीयर पीकर यह रिकॉर्ड बनाया था.


49. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स(Herschelle Gibbs) ने शराब के नशे में रहते हुए एक दिवसीय खेल में अपने जीवन के सर्वोत्तम सबसे अधिक 175 रन बनाए थे.


50. भारत समेत अधिकांश देशों में मादक पेय पदार्थों के उत्पादन, बिक्री और खपत को नियंत्रित करने वाले कानून भी बनाये गए हैं.


51. दुनिया में शराब पीने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस वर्तमान समय में भी दुनिया के 5 करोड़ लोगों ने शराब पी रखी हैं… Cheers!!!

यह भी पढ़िय :-

  1.  कुछ मजेदार तथ्य
  2. भारत में पैसे के बारे मे रोमच तथ्य
  3. गूगल के कुछ रोचक तथ्य

दोस्तों केस लगा हमारा यह लाख उमीद करता हु की आपको मेरे दुआर दिया गया interesting facts about alcohol, जाने को मिल होगा दोस्तों आज के आर्टिकल मे हमे सब कुछ अच्छे से जाना आगर आपका कुछ पूछना हो तो आप हमसे पुच सकते है कमेन्ट बॉक्स मे यह फिर Gmail के माध्यम से पुच सकते है आपका धन्यवाद यह तक पढ़ने के लिए। 

interesting facts about alcohol,