53 Amazing Facts About Youtube in Hindi

Amazing Facts About Youtube in Hindi, जैसे की आपको पता होगा आज के  ज़माने में चाहे बच्चे हो यह उम्रदराज़ हर कोई YouTube का इस्तेमाल करता है. ऑनलाइन विडियो साझा करने वाले इस प्लेटफॉर्म का आकर्षण ही कुछ ऐसा है. यहाँ हर विषय पर विडियो कंटेंट उपलब्ध है, चाहे वो ज्ञान और जानकारी की हो या फिर मनोरंजन की. यही कारण है कि दिन पर दिन इसकी लोकप्रियता में ऐसा इज़ाफा हो रहा है कि आज के टाइम में टीवी के लिए एक खतरा बना हुआ है. क्योंकि हो सकता है भविष्य में ऐसा समय भी आये, जब ये टीवी को रिप्लेस कर दे. 


जादा तर लोग YouTube का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसके बारे में कई रोचक जानकारियों और तथ्यों से अनभिज्ञ है. इस आर्टिकल में हम उन्हीं तथ्यों को लेकर आए हैं. पढ़िए  amazing facts on youtube के बारे में रोचक तथ्य :


1. Youtube कौन से देश का एप है?

जैसे की आपको बताए यूट्यूब (YouTube) अमरीका की ऑनलाइन विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म (Online Video Sharing Plateform) है.

     

    2.  यूट्यूब का HeadOffice कहाँ है?

    यूट्यूब (YouTube) का HeadOffice सन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया में है.


    3. Youtube का पहेल Head office कहाँ था?

    YouTube का प्रारंभिक मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया (California) के सैन मेटो (San Mateo) में एक पिज़्ज़ेरिया और जापानी रेस्तरां के ऊपर स्थित था.


    4. Youtube किसने बनाया था?

    YouTube की स्थापना तीन दोस्तों चाड हर्ले(Chad Hurley), स्टीव चेन (Steve Chen) और जावेद करीम (Jawed Karim) के द्वारा की गई. तीनों ही ‘PayPal’ के कर्मचारी थे. YouTube के संस्थापकों द्वारा की इसकी शुरूवात एक वीडियो डेटिंग साइट के रूप में की गई थी.


    5. Youtube की शुरुआत कब हुई? 

    डोमेन नेम com 14 फ़रवरी 2005 को वैलेंटाइन-डे के दिन activate किया गया था.


    6. Google ने Youtube को कब खरीदा था?

    YouTube के निर्माण के मात्र 18 महीने बाद ही Google ने 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में इसे खरीद लिया था (13 नवंबर 2006).


    7. Youtube का CEO कौन है?

    YouTube की CEO सूज़न वोज्सिच्की (Susan Wojcicki) है. फ़रवरी 2014 से ये यूट्यूब की सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. 


    8. Youtube का पहेल Head office कहाँ था?

    YouTube का प्रारंभिक मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया (California) के सैन मेटो (San Mateo) में एक पिज़्ज़ेरिया और जापानी रेस्तरां के ऊपर स्थित था.


    9. Youtube का पहला विडियो कब अपलोड किया गया था? 

    यूट्यूब का पहला वीडियो 24 अप्रैल 2005 में 19.Secn का अपलोड upload किया गया था. जैसे आप  देख सकते है नीचे दिए गए विडिओ को. 


    10. Youtube पर अपलोड पहले विडियो का शीर्षक क्या था?

    इस विडियो का शीर्षक था : “Me at the Zoo”. इस विडियो में यूट्यूब के सह-संस्थापक जावेद करीम (Jawed Karim) को सैन डिएगो चिड़ियाघर (San Diego Zoo) में हाथी की सूंड एक बारे में बात करते हुए फीचर किया गया था.  इस वीडियो को 4.8 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.


    11. Youtube का मोबाइल प्लेटफार्म कब लांच किया गया?

    यूट्यूब का मोबाइल प्लेटफॉर्म वर्ष 2007 को लांच किया गया, जिसमें स्मार्टफ़ोन यूजर्स को मोबाइल वेबसाइट पर यूट्यूब देखने की सर्विस प्रदान की गई. HTML5 based mobile plateform जुलाई 2010 को relaunch किया गया, जिसमें यूट्यूब विडियो देखने के लिए adobe flash player के उपयोग को हटा दिया गया. उसके कुछ महिनों बाद YouTube Android Application लांच किया गया. इस app का iOS version सितंबर 2012 को रिलीज़ किया गया.


    12. YouTube India कब लांच हुआ?

    YouTube India 7 मई 2008 में लांच किया गया. यह YouTube विडियो प्लेटफॉर्म का localised version है.  


    13. YouTube मे live-streaming कब rollout हुई?

    2009 में U2 concert, 2010 में बराक ओबामा के साथ Q&A Session और 2010 में ही Indian Premmier League में YouTube Live-streaming के प्रारंभिक एक्सपेरिमेंट थर्ड पार्टी टेक्नोलॉजी के साथ किये गये. अप्रैल 2011 में native ‘YouTube Live‘ Plateform ro2lout किया गया. 


    14. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन कौन सा है?

    Google के बाद YouTube दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है. यह Bing और Yahoo से भी बड़ा है.


    15. सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली साइट्स में यूट्यूब कौन से स्थान पर है?

    सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली साइट्स में (Google), दूसरे पर फेसबुक (Facebook)  YouTube तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर गूगल है. 


    16. दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कौन सा है?

    YouTube (9 Billion) बिलियन यूजर्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.


    17. Youtube लोकप्रिय पर कितने चैनल हैं?

    YouTube पर 31M से भी अधिक यूट्यूब चैनल्स बनाए गए है.


    18. Youtube कितनी भाषाओं में है और कितने देशों में उपलब्ध है?

    YouTube सर्विस 80 से अधिक भाषाओं में 100 से भी अधिक देशों में उपलब्ध है.


    19. Youtube पर प्रति मिनट कितने घंटे के विडियो अपलोड किये जाते हैं.

    YouTube पर हर मिनट 500 घंटे से अधिक वीडियो अपलोड किए जाते हैं.


    20. Youtube पर हर दिन कितने घंटे के विडियो देखे जाते हैं?

    YouTube पर हर दिन 5 बिलियन घंटे के वीडियो देखे जाते हैं.


    21. Youtube के कितने प्रतिशत view मोबाइल डिवाइस से आते हैं?

    YouTube के औसतन 70% views मोबाइल डिवाइस से आते हैं.


    22. मोबाइल इंटरनेट ट्रैफिक का कितना हिस्सा यूट्यूब का होता है?

    मोबाइल इंटरनेट ट्रैफिक का 37% हिस्सा YouTube के लिए होता है.


    23. हर दिन कितने लोग यूट्यूब देखते हैं?

    हर दिन लगभग 30M लोग YouTube देखते हैं.


    24. एक महिने में कितने लोग यूट्यूब देखते हैं?

    माह में लगभग 2 बिलियन लोग YouTube देखते हैं.


    25.भारत में यूट्यूब के कितने एक्टिव यूजर्स हैं?

    भारत में YouTube के लगभग 265 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं.


    26. यूट्यूब के कितने यूजर्स US के बारे के देशों में से हैं? 

    लगभग 89% YouTube users यू.एस. से बाहर के देशों के हैं.


    27. कोई यूजर्स यूट्यूब विजिट करने के बाद वहाँ औसतन कितना समय बिताता है?

    औसत उपयोगकर्ता हर बार यूट्यूब पर विजिट करने के बाद औसतन 25 मिनट बिताता है.


    28. कोई यूजर हर महिने यूट्यूब पर कितना समय व्यतीत करता है? 

    औसत उपयोगकर्ता प्रति माह यूट्यूब पर 5 घंटे और 50 मिनट व्यतीत करता है (फेसबुक जितना नहीं)


    29. कोई यूजर महिने में कितनी बार यूट्यूब पर विजिट करता है?

    औसत YouTube उपयोगकर्ता प्रति माह 14 बार यूट्यूब पर विजिट करता है.


    30. यूट्यूब उपयोगकर्ता हर दिन YouTube कितने  घंटे बिताता है?

    यूट्यूब उपयोगकर्ता हर दिन YouTube पर 1 बिलियन घंटे व्यतीत करता हैं.


    31. यूट्यूब पर मौज़ूद बिल्लियों का सबसे पुराना विडियो कब फ़िल्माया गया था?

    YouTube पर मौजूद बिल्लियों का सबसे पुराना वीडियो वर्ष 1894 में फ़िल्माया गया विडियो है.


    32. यूट्यूब का सबसे लंबा विडियो कौन सा है?

    YouTube पर अब तक का सबसे लंबा वीडियो 596 घंटे, 31 मिनट और 21 सेकंड का है. यह विडियो मोल्डी टोस्टर मीडिया  (moldytoastermedia) द्वारा वर्ष 2011 में अपलोड किया गया है. यदि आप इस विडियो को देखना चाहते हैं, तो आपको 25 दिन और 19 घंटे का समय देना होगा. पर यह विडिओ अब यूट्यूब मे नहीं है इस विडिओ को यूट्यूब दुआर डिलीट कर दिया है। 


    33. यूट्यूब पर सबसे  तेजी से grow करने वाली केटेगरी कौन सी है?

    YouTube पर “How to” केटेगरी के वीडियो सबसे तेज़ी से grow करने वाले विडियो केटेगरी है. साल-दर-साल यह 70% की दर से grow कर रहा है.


    34. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली टर्म कौन सी है?

    YouTube पर सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली टर्म ‘BTS’ है, जिसे 1,76,30,000 से भी अधिक बार खोजा जा चुका है. दूसरी टर्म ‘’Pewdiepie’ (1,63,20,000 बार) और तीसरी टर्म ‘Asmr’ (1,39,10,000 बार) है.


    35. दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है? 

    दुनिया का सबसे बड़ा Youtube Channel “T-Series” है, जिसके 156M subscibers हैं.


    36. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?

    दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा  Youtube Channel “PewDiepie” Channel है, जिसके 107M subscibers हैं.


    37. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया विडियो कौन सा है?

    YouTube पर सबसे ज्यादा देखा गया विडियो “Baby Shark Dance” विडियो है. यह विडियो Korean Education Brand “Pinkfong” द्वारा 18 जून 2016 में रिलीज़ किया गया था. 2 नवंबर 2020 को ‘Despacito’ को पछाड़कर यह YouTube पर दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला विडियो बन गया. अब तक इसे 7.05 Billion बिलियन व्यू मिल चुके हैं.


    38. यूट्यूब का सबसे ज्यादा डिसलाइक किया गया विडियो कौन सा है?

    अब तक का सबसे ज्यादा नापसंद किया गया Youtube Video “Youtube Rewind 2018” है, जिसे अब तक कुल 18.67M dislike मिल चुके हैं. 13.35M dislike के साथ दूसरे स्थान पर फ़िल्म “सड़क-2” का ट्रेलर है.


    39. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया विडियो कौन सा है?

    अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया गया Youtube Video “Despacito” है, जिसे अब तक कुल 41.3M like मिल चुके हैं.


    40. दुनिया का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है?

    दुनिया का सबसे अमीर YouTuber (Richest YouTuber In The World) 8 साल का बच्चा रेयान काज़ी (Ryan Kaji) है. इसके youtube चैनल Ryan’s World के 23.3M subscribers है और कमाई 26 मिलियन डॉलर है.


    41. भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है?

    भारत का सबसे अमीर YouTuber (Richest YouTuber In India) Amit Bhadhana अमित भटाना है, जिनके चैनल के 24.1M subscribers है और कमाई 7 मिलियन डॉलर है.


    42. सबसे पहला 1 मिलियन subscribers वाला Youtuber कौन है?

    यूट्यूब विडियो पर सबसे पहले 1 मिलियन का सब्सक्राइबर कम्पलीट करने वाला YouTuber फ्रेड फ़िगलहॉर्न (Fred Figglehorn) है, जो अपनी तीखी आवाज़ के लिए जाना जाता है.


    43. YouTube Space क्या है? यह दुनिया के कितने शहरों में है?

    YouTube Space द्वारा दुनिया के 10 शहरों में youtube content creators के लिए “Youtube Space” नामक जगह स्थापित की गई है, जहाँ उन्हें youtube के लिए content create करने की सारी सुविधाएं मुफ़्त में मुहैया करवाई जाती है. वर्तमान में लंदन, लॉस एंजिल्स, टोक्यो, न्यू यॉर्क, साओ पाउलो, रिओ डे जनेइरो, बर्लिन, पेरिस, मुम्बई में Youtube Space स्थापित हैं.


    44. किस देश में यूट्यूब के विडियो सबसे ज्यादा ब्लॉक किये जाते हैं?

    YouTube की सबसे ज्यादा विडियो जर्मनी में ब्लॉक की जाती है. YouTube पर उपलब्ध समस्त विडियो में से 3%, मिलियन व्यूज से अधिक के विडियो में से 10% और 1000 से अधिक व्यू वाले 61.5% विडियो जर्मनी में ब्लॉक हैं.


    45. किन देशों में यूट्यूब बैन है?

    चीन, ईरान, डेनमार्क, इरीट्रिया, सीरिया, सूडान, तजाकिस्तान तुर्कमेनिस्तान और उत्तरी कोरिया ऐसे देश हैं, जिन्होंने YouTube बैन लगाया हुआ है.


    46. YouTube TV क्या है?

    YouTube Tv एक अमरीकी स्ट्रीमिंग टेलीविज़न सर्विस है, जो live tv, on demand video और cloud-based DVR की सेवा 85 टीवी नेटवर्क्स के माध्यम से प्रदान करती है. YouTube TV देखने के लिए अपने ब्राउज़र पर टाइप करें – www.youtube.com/tv


    47. Youtube से कितने पैसे मिलते है?

    यूट्यूब १ मिलियन Subscriber पर कोई पैसे नहीं देता है लेकिन अगर वह १ मिलियन Subscriber Videos में लगे Google Add को देखते है तो उससे लगभग 1000$ से लेकर 2000$ तक की Earning हो सकती है। लेकिन यह सब हर एक के Channel पर और CPC पर निर्भर है जिसके कारण कुछ की Earning इससे कही ज्यादा या कम भी हो सकती है।


    48. 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

    वैसे तो YouTube पर 1000 व्यूज पर ही आपको 1$ मिल जाता है। लेकिन अगर आपके video's पर ads कम CTR वाले दिख रहे है तो आपकी कमाई भी कम ही होगी। अगर एवरेज देखा जाए तो YouTube 1 Million व्यूज पर 50$ से 500$ तक देता है। हो सकता है ये अमाउंट थोड़ी कम भी हो या थोड़ी ज्यादा भी।


    49. YouTube के एक्टिव यूजर्स में से 62% Viwers पुरुष है और 38% महिलाएं. 


    50. यदि पहले 10 सेकंड में विडियो ने दर्शक को नहीं बांधा, तो 20% दर्शक उस विडियो को बंदकर दूसरे विडियो में स्विच कर लेते हैं.  


    51. YouTube के कुल उपयोगकर्ताओं में से 70% youtube recommendation algorithm द्वारा सजेस्ट किये गए विडियो ही देखते हैं.


    52. वर्ष 2018 में YouTube से 32 मिलियन अनुचित वीडियो हटा दिए गए थे. यह काम 10,000 समीक्षकों की एक टीम द्वारा किया गया था.


    53. 10 में से 6 लोग टीवी के स्थान पर ऑनलाइन विडियो देखना पसंद करते हैं. वर्ष 2025 तक 32 वर्ष से कम आयुवर्ग के लगभग 50% दर्शक टीवी सर्विस के लिए सब्सक्राइब नहीं करवाएंगे.

    तो दोस्तों कैसा लगा आज का Amazing Facts About Youtube in Hindi हमने सब कुछ जाना यौतुबेड के बारे मे उमीद करता हु की आपको सब कुछ जाने को मिल होगा अगरापकों कुछ पूछना हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे पुच सकते है।